गुरसराय,झांसी(डॉ पुष्पेंद्र सिंह चौहान)-आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला झांसी ग्रामीण पत्रकार वार्ता गुरसराय नगर में हुई पत्रकार वार्ता में स्वाधीनता के 75 वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं भारत वासियों को शुभकामना संदेश दिया गया तथा विद्यार्थी परिषद ने इसी उद्देश्य को 1 गांव एक तिरंगा एक कार्यकर्ता का पोस्टर विमोचन किया तथा जिला सहसंयोजक अंकित साहू ने बताया कि झांसी ग्रामीण के 150 गांवों में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता तिरंगा फहराने का काम करेंगे एवं देश के आजादी के 75 बे वर्ष मैं जिले में पूरे साल लगातार कार्यक्रम किए जाएंगे कथा जिले की विभिन्न नगर इकाइयों में 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर नगर में स्थित महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ सफाई की जाएगी।
जिला प्रमुख विनय कुमार सिंह ने सालभर होने बाले कार्य क्रमों का बृत् रखा सालभर विधार्थी परिषद सालभर महापुरुषो की शौर्य गाथा एवम गांव गांव तक तिरंगा यात्रा निकालने का काम करेगा पत्रकार वार्ता में झांसी जिले के जिला संगठन मंत्री आकाश कुशवाहा गुरसराय नगर के नगर अध्यक्ष डॉ पुष्पेन्द्र चौहान नगर मंत्री हरिशचंद्र नायक नगर उपाध्यक्ष प्रतिज्ञा गुप्ता विनय प्रकाश पटेल तहसील सयोजक नवनीत सोनी नगर सह मंत्री दीक्षा तिवारी प्रेरणा अडजरिया पलक नायक सत्यम सोनी काजल अग्रवाल आदि पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।