छिंदवाड़ा(सुशील सिंह परिहार)-वार्ड नंबर 6 लोकमान्य तिलक वार्ड में बूथ क्रमांक 239, 240,241 में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । जिसमें बूथ क्रमांक 239 के अध्यक्ष जयराम सिसोदिया, महामंत्री रवि शंकर ठाकरे, शक्ति केंद्र संयोजक श्रीमती भारती साहू ने अपनी उपस्थिति दर्ज की साथ ही बूथ क्रमांक 240 के अध्यक्ष विनीता भलावी, महामंत्री शिवांगी बुंदेला, बीएलए केशव परतेती, बूथ क्रमांक 241 की अध्यक्ष इमरान खान बीएलए ममता वर्मा और दशरथ साहू एवं वार्ड की सभी महिलाएं पुरुष सदस्य गण उपस्थित रहे ।