नेशनल इलैक्शन वॉच तथा एसो. फॉर डैमोक्रेटिक रिफोम्र्स (एडीआर) ने राज्य सभा के नव-निर्वाचित 62 सांसदों द्वारा स्व-तसदीक किए गए हल्फिया ब्यानों का विशलेषण किया है जिसमें राज्य सभा के इन नव-निर्वाचित सांसदों में से 26 प्रतिशत अर्थात 16 सांसदों ने उनके खिलाफ अपराधिक केस चलने की स्वीकारोक्ति की है। 18 प्रतिशत सांसदों अर्थात 11 ने कहा कि उनके विरूद्ध हत्या, हत्या के प्रयास, बलात्कार, डकैती, चोरी जैसे गंभीर अपराधिक मामले चल रहे हैं। एक सांसद ने उसके खिलाफ धारा 302 के तहत हत्या का केस चलने की बात भी कही है। दो सांसदों ने हत्या के प्रयास के तहत धारा 307 आईपीसी के तहत मुकद्दमा चलने की बात भी स्वीकार की है। महिलाओं के खिलाफ अपराधों को लेकर 3 सांसदों ने स्वीकार किया है कि उनके विरूद्ध धारा 376 आईपीसी के तहत बलात्कार के केस भी चल रहे हैं। अगर राजनीतिक दलों के हिसाब से देखा जाए तो भाजपा के 18 सांसदों में से 2 पर, कांग्रेस के 9 सांसदों में से 3 पर, एनसीपी के 2 सांसदों में से 2 पर, वाईआरएस कांग्रेस के 4 सांसदों में से 2 पर, एआईपीसी के एक सांसद पर अपराधिक केस सामने आए हैं। इसी तरह से बीजेडी के 25 प्रतिशत, डीएमके के 33 प्रतिशत, आरजेडी के 50 प्रतिशत, जेडीयू के 50 प्रतिशत नव-निर्वाचित राज्य सभा सांसदों पर अपराधिक केस सामने आए हैं।
राज्य अनुसार अगर सांसदों पर अपराधिक केस देखे जाएं तो महाराष्ट्र के 7 सांसदों में से 4 पर, बिहार के 5 में से 2 पर, तमिलनाडू में 6 में से 1 पर, पश्चिम बंगाल में 5 में से 1 पर, आंध्र प्रदेश में 4 में से 2 पर, गुजरात में 4 में से 1 पर, ओडिशा में 4 में से 1 पर, मध्य प्रदेश में 3 में से 1 पर, असम में 3 में से 1 पर, राजस्थान में 3 में से 1 पर, झारखंड में 2 में से 1 पर अपराधिक केस चल रहे हैं।
16 प्रतिशत सांसद 8वीं से 12वीं पास
एडीआर के सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है कि नव-निर्वाचित 10 सांसदों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता 8वीं से 12वीं पास बताई है जबकि 31 सांसद ग्रैजुएट या उससे ऊपर हैं। 14 सांसद पोस्ट गै्रजुएट जबकि 6 सांसद डाक्टरेट व एक सांसद डिप्लोमा होल्डर है।
19 जून 2020 को राज्य सभा के हुए चुनावों में निर्वाचित 52 सदस्य हैं करोड़पति
एडीआर के विशलेषण में यह बात सामने आई है कि नव-निर्वाचित राज्य सभा के 62 सांसदों में से 52 सांसद करोड़पति हैं। इसमें आंध्रप्रदेश की वाईएसआर कांग्रेस से जुड़ी आला अयोध्या रामीरैड्डी के पास 2577 करोड़ की कुल चल-अचल सम्पत्ति है। आंध्र प्रदेश की इसी पार्टी के सांसद नत्थवानी परिमल के पास कुल चल-अचल सम्पति 396 करोड़ तथा मध्य प्रदेश में भाजपा के ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास कुल चल-अचल सम्पत्ति 379 करोड़ की है।
इसी तरह से 3 सांसद ऐसे भी हैं जिनके पास न्यूनतम चल-अचल सम्पत्ति देखी गई हैं, इनमें भाजपा के मणिपुर से महाराजा साना जैबो के पास कुल 5 लाख रूपये की चल-अचल सम्पत्ति, कर्नाटक से संासद अशोक कुमार के पास कुल 19 लाख रूपये की तथा पश्चिम बंगाल में अर्पिता घोष के पास 23 लाख रूपये की चल-अचल सम्पत्ति दर्ज की गई है। पार्टी के अनुसार अगर करोड़पति सांसदों को देखा जाए तो भाजपा के 18 में से 14 सांसद करोड़पति हैं। कांग्रेस के 9 में से 8 सांसद करोड़पति, एआईटीसी के 4 में से 3 सांसद करोड़पति, डीएमके के तीनों सांसद करोड़पति, वाईएसआर कांग्रेस के 4 में से 3 सांसद करोड़पति, एनसीपी के दोनों सांसद करोड़पति, जेडीयू के दोनों सांसद करोड़पति हैं। ये सभी सांसद वह हैं जिनके पास एक करोड़ से अधिक की चल या अचल सम्पत्ति है।