नई दिल्ली,18 अगस्त (प्रेस की ताकत न्यूज़ डेस्क)- रक्षा बन्धन का पर्व हर साल सावन महीने की पूर्णिमा पर मनाया जाता है जो इस बार 22 अगस्त, रविवार को है। यह दिन सावन महीने का अंतिम दिन होता है और अगले दिन से भाद्रपद महीना शुरु हो जाता है। रक्षा बंधन का पर्व इस साल 22 अगस्त 2021 को मनाया जाएगा। रक्षा बंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक होता है।रक्षा बन्धन का त्यौहार श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है।
राखी पर इस बार भद्रा का साया भी नहीं रहेगा जिसके कारण बहनें पूरे दिन भाई को राखी बांध सकेंगी। इस दौरान कुंभ राशि में गुरु की चाल वक्री रहेगी और इसके अलावा चंद्रमा भी मौजूद रहेगा।
इस बार राखी का त्योहार कई कारणों से अद्वितीय रहेगा।आमतौर पर शादीशुदा बहनें (Sisters) रक्षा बंधन के मौके पर अपने मायके आती हैं और भाई (Brother) को राखी बांधती हैं। हालांकि इस साल कोरोना के चलते ऐसा करना सभी के लिए शायद संभव न हो पाए। ऐसे में भाई को कुरियर आदि से राखी भेज दें, यदि यात्रा करें तो कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखें।
रक्षाबंधन पर बहन अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करती है और उसकी कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर सुरक्षा का वचन लेती है। इसके लिए हर साल शुभ मुहूर्त में ही राखी बांधने का रिवाज है। राहु और भद्रा काल में राखी नहीं बांधनी चाहिए। इस साल 22 अगस्त को राखी पर भद्रा का साया नहीं है। ऐसे में बहनें 22 अगस्त को सुबह 5 बजकर 50 मिनट से शाम 6 बजकर 3 मिनट तक दिनभर किसी भी समय भाई को राखी बांध सकती हैं। जबकि, भद्रा काल 23 अगस्त की सुबह 5:34 से 6:12 बजे तक रहेगा।