छिंदवाड़ा(भगवानदीन साहू)- परम् पूज्य संत श्री आशारामजी बापू की प्रेरणा से श्री योग वेदांत सेवा समिति की बहनों ने आज वृद्ध आश्रम पहुंचकर वहाँ निवासरत वृद्ध जनों को रक्षा सूत्र बांध कर उनका मुँह मीठा किया। इस वर्ष समिति की बहनों ने जिला जेल , वृध्द आश्रम , S A F बटालियन , सिविल पुलिस के जवान लिंगा आश्रम , खजरी आश्रम के आसपास के ग्रमीण अंचलों में पहुंचकर तथा सीमा पर देश सेवा में लगे जवानों को रक्षासूत्र पोस्ट कर रक्षा बंधन पर्व मनाया । यह त्यौहार हमारी सनातन संस्कृति की परम्परा है । गरीब , जरूरतमंद भी इस त्यौहार का भरपूर आनंद लें , इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु यह आयोजन वृहद रूप में किया गया । वृद्ध आश्रम के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिक निगम के नवनिर्वाचित ऊर्जावान महापौर विक्रम आहके , निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र मागों ,अपील समिति के चन्द्रभान ठाकरे , ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष दिगम्बर ठाकरे ने उपस्थित दर्ज की । मुख्य अतिथि ने महिला समिति के इस कार्य की जमकर सराहना की । इस दैवीय कार्य में साध्वी रेखा बहन , साध्वी प्रतिमा बहन , गरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , महिला समिति की सुमन दोईफोड़े , छाया सूर्यवंशी , दीपा डोडानी ,शकुंतला कराडे , योगिता पराडकर , कौशल्या कुशवाहा , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक डोईफोड़े , गुरुकुल के प्रबंधक सुशील सिंह परिहार , सुजीत सूर्यवंशी ने अपनी-अपनी सेवाएं
दीं।