नई दिल्ली, 6 अक्तूबर (प्रेस की ताकत ब्यूरो)- देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम ऑपरेटर कंपनी रिलायंस जियो के हजारों यूजर्स को आज काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुबह से ही रिलायंस जियो के नेटवर्क में दिक्कतें आ रही हैं, जिससे यूजर्स किसी को कॉल या मैसेज नहीं कर पा रहे हैं. हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि ये डाउन किस वजह से हुआ है. हाल ही में भारत समेत दुनिया के कई देशों में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक, व्हाट्सऐप, मैसेंजर और इंस्टाग्राम डाउन हो गए थे. वहीं आज भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो का नेटवर्क नहीं आने से लाखों ग्राहक परेशान हो रहे हैं. दरअसल आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे से जियो का नेटवर्क डाउन है. जिससे यूजर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जियो के भारत में 40 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हैं.
रिलायंस जियो के नेटवर्क में आ रही दिक्कत के चलते यूजर्स न तो किसी को कॉल कर पा रहे हैं न ही किसी का कॉल रिसीव कर पा रहे हैं. इसके अलावा यूजर्स को इंटरनेट यूज करने में भी परेशानी आ रही है. वहीं अभी तक कंपनी की तरफ से इसको लेकर किसी तरह का बयान या जानकारी सामने नहीं आई है.
जानकारी के मुताबिक फिलहाल अधिकतर यूजर्स की शिकायत मध्यप्रदेश के इंदौर, भोपाल और ग्वालियर से आ रही है। सभी का कहना है कि मंगलवार रात से ही नेटवर्क बाधित है। यूजर्स न फोन कॉल कर पा रहे हैं, ना ही इंटरनेट चला पा रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी इसकी चर्चा है। अब तक चार हजार से अधिक यूजर्स ने जियो के नेटवर्क डाउन होने की शिकायत की है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह नेटवर्क समस्या किसी एक क्षेत्र में आई है या अन्य क्षेत्र के यूजर्स भी इससे प्रभावित हुए हैं।
जैसे ही जियो का नेटवर्क डाउन हुआ वैसे ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर कुछ ही मिनटों में #jiodown ट्रेंड करने लग गया. इस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स जियो के नेटवर्क को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. इस दौरान हजारों यूजर्स ने जियो के नेटवर्क डाउन होने की शिकायत की। यूजर्स का कहना है कि “कई घंटों से न कोई कॉल कर पा रहे हैं न ही कोई मैसेज, काफी प्रॉब्ल हो रही है.”