लखनऊ (विशाल वर्मा)- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से कानपुर नगर में बीती 6 अक्टूबर से स्वर संगम घोष कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य संगीत के मनोरंजन मात्र से इतर शिक्षा एवं मानव मन की उन्न्ाति में महत्त्वपूर्ण रूप से उपयोगी होने से मानव समाज को परिचित कराना है। कार्यक्रम के शुभारम्भ में उत्तर प्रदेश नाटक अकादमी के अध्यक्ष पùश्री राजेश्वर आचार्य ने बाँसुरी, शंख, घड़ियाल, पखावज, तानपुरा के अतिरिक्त मेलोडिका, पीतलघोष, नवदुर्गा मर्कस के बारे में लोगों को बताया। इसी कार्यक्रम के समापन सत्र में सम्मिलित होने के लिए सर संघचालक श्री मोहन भागवत कल रात कानपुर नगर में आगमन कर चुके हैं। इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के साथ ही विचार मंथन हेतु सरसंघचालक के समाज के विभिन्न्ा वर्गों जैसे शिक्षक, चिकित्सक, अधिवक्ता, उद्यमी आदि से भेंट कार्यक्रम निर्धारित है।