छिंदवाड़ा(भगवानदीन साहू)- शक्ति ट्रस्ट एवं सँस्कृत पुस्तकोन्नति सभा द्वारा संचालित संत श्री आशारामजी आश्रम खजरी में 17 से 21 जुलाई तक श्री आशारामायण पंचामृत साधना शिविर सम्पन होगा । यह शिविर पूज्य बापूजी की कृपा पात्र शिष्या साध्वी रेखा बहन अहमदाबाद वाले के सानिध्य में सम्पन्न होगा । इस शिविर की पहल रायपुर गुरुकुल की संचालिका अनिता शर्मा बहन ने की थी । इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई ने बताया कि श्रावण माह पवित्र माह है जो ध्यान , भजन -पूजन , आराधना के लिए सर्वश्रेष्ठ है । चातुर्मास भी प्रारंभ है । इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए पूज्य बापूजी ने देश के सुप्रसिद्ध वक्ता रेखा बहन (अहमदाबाद वाले) को छिंदवाड़ा जाने की आज्ञा की है । छिंदवाड़ा के साधकों की सेवा पूरे विश्व में अग्रणी है । जिले के साधक एवं आम श्रद्धालु भक्त साधना का पुण्य लाभ अर्जित करें । इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु यह आयोजन किया जा रहा है। अहमदाबाद से आये महेंद्र गुप्ता , सोमनाथ पवार , अनिता शर्मा ने कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की है। सभी सेवाधारी साधकों को सेवा सौंपी गई हैं । बरसात का मौसम और अचानक शिविर की तिथि मिलने के कारण व्यापक स्तर पर तैयारी की गई हैं । सभी साधक श्रद्धलु भक्त शिविर का लाभ लेने खजरी आश्रम अवश्य पहुंचें। शिविर का समय दोपहर 1 से 5 बजे रखा गया है। उक्त जानकारी समिति के मीडिया प्रभारी भगवानदीन साहू ने दी ।