अम्बाला
नई संस्था के गठन को लेकर एक विशेष बैठक अध्यात्मिक ज्योति ज्ञान पीठ, गीता कुटीर, अम्बाला शहर में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर कुटीर की संचालिका सुश्री भारती गिरि ने कहा कि बीज को जमीन में दफन होना पड़ता है तब जाकर पौधे का जन्म होता है। किसी संस्था के निर्माण के लिए भी हमें ऐसी ही भावना रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज समाज में सनातन संस्कृति के साथ-साथ समाज सेवा को जोडऩे की परम आवश्यकता है। इस अवसर पर समाज सेवी प्रदुमन सचदेवा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि आज समाज को ऐसी संस्था के गठन की बहुत आवश्यकता है व संस्था के गठन के लिए कुछ कानूनी प्रक्रियाएं होती हैं जिन्हें पूरा करके संस्था गठित की जा सकती है। मदन उप्पल ने कहा कि किसी भी कार्य को पूर्ण करने के लिए हमें पूरी लग्न और निष्ठा की आवश्यकता होती है। कार्यक्रम के दौरान अपराध नियन्त्रण एवं अनुसंधान संगठन के प्रदेश महासचिव बलजीत ङ्क्षसह वालिया ने अपना जन्मदिन सुश्री भारती गिरि से आशीर्वाद लेकर मनाया। इस अवसर उनकी पत्नी श्रीमति वृन्दा व पुत्र गगनदीप सिंह भी मौजूद थे। प्रसिद्ध मैजिशियन एस.के. शर्मा जोकि सुश्री भारती गिरि के सुपुत्र हैं, ने बताया कि वे अपनी माता जी इच्छानुसार व स्वप्रेरणा से एक नई संस्था का गठन करना चाहते हैं जिसके लिए उनके पास स्थान उपलब्ध है। जिसका उपयोग वे समाज सेवा के कार्यों में संस्था गठित करके करना चाहते हैं। जिस पर वहां उपस्थित सभी जनों ने इस कार्य में अपना भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर आनन्द पंवार, जुगल किशोर शर्मा, राम बचन चौहान, जगजीत चन्दौक सुरेन्द्र पंकज, कंवलजीत, विनोद कुमार, नरेश कुमार, बृजमोहन फौजी, डा. पंकज गोयल, अर्जुन कुमार, राजकुमार गोयल, अनुभव शर्मा, सदीप शर्मा, हरप्रकाश पांडे, बब्लू तथा मातृ शक्ति की ओर से कमलेश मदान, कमलेश अरोड़ा, शारदा मित्तल, बिम्पी रेखी, संगीता शर्मा, वीना ढल समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।