विभागीय तालमेल की कमी के कारण जनधन बर्बादी व परेशानी हो रही।
सीवर पाइप डालने का दिया भरोसा।
अम्बाला छावनी क्रॉस रोड नम्बर 7 पर पुलिस क्वार्टर के पास आजतक सीवर लाइन न डलने व अब स्ट्रॉम वाटर योजना ज साथ साथ सीवर लाइन भी डालने के लिए इनैलो प्रदेश प्रवक्ता ओंकार सिंह की अध्यक्षता में वरिष्ठ इनैलो नेता व स्थानीय निवासी लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता अनिल कुमार व उपमंडल अधिकारी बलविंदर सिंह से मिले और अपने छेत्र की समस्या से अवगत करवाया। इस अवसर पर डॉ राम नाथ शर्मा ने कहाकि स्ट्रॉम वाटर योजना के कारण क्रॉस रोड नम्बर 6 व 7 पुती तरह से खुदी हुई है इसलिए सीवर का पाइप ही लगे हाथ डल जाना चाहिए ताकि बार बार सड़क न तोड़नी पड़े। ओंकार सिंह ने कहाकि आज पूरा अम्बाला खुदा पड़ा है, कोई भी सड़क साबुत नही हैं। जिस छेत्र में भी सीवर या कोई अन्य पाइप लाइन नही डली हुई वो अब डल जानी चाहिए ताकि जनता को बार बार परेशानी का सामना न करना पड़े और जनधन की बर्बादी भी न हो। भिन्न सरकारी विभागों में आपसी तालमेल की कमी के कारण पूरे छेत्र का बुरा हाल है। सड़क बनते ही कोई न कोई पाइप लाइन डालने के लिए तोड़ दी जाती है जिससे जनधन की बर्बादी व जनता को परेशानी होती है। उच्च प्रशासनिक अधिकारियों को चाहिए कि कोई भी योजना सभी जन विभागों के आपसी तालमेल से शुरू हो। मोके पर कार्यकारी अभियंता व उपमंडल अधिकारी ने सीवर की समस्या के हल का पूरा आश्वासन दिया। इस अवसर पर नीरज कौशिक, सुधीर मक्कर, मनोज मक्कर, राजिन्दर संधू, रणदीप ओबेरॉय उपस्थित थे।