छिंदवाड़ा(भगवानदीन साहू)- सँस्कृत पुस्तकोन्नति सभा द्वारा संचालित संत श्री आशारामजी गौशाला द्वारा गर्मी के सीजन में जारी छाछ सेवा का आज समापन किया गया। महा शिवरात्रि के पावन पर्व 1 मार्च से प्रारंभ हुई सेवा जून माह के प्रथम सप्ताह तक अनवरत जारी रही । प्रति सप्ताह 5 से 6 हजार आम राहगीर इस सेवा से लाभान्वित होते रहे । इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष मदन मोहन परसाई ने बताया कि यह समिति की गत 23 वर्षों की सेवा है । छाछ एक औषधि पेय है । आयुर्वेद में छाछ की भारी महिमा है। इसके सेवन से पेट के बहुत सारे रोगों से छुटकारा मिलता है और भीषण गर्मी से राहत भी । पूरे जिलेवासियों को इस सेवा का वर्ष भर इंतजार रहता है । जिला कलेक्टर कार्यालय और अन्य सरकारी कार्यालयों में वितरण की गई मीठी लस्सी एवं श्री राम नवमी पर वितरण की गई छाछ सेवा जिले भर में चर्चा का विषय रही । स्थानीय जनप्रतिनिधियों , विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रमुख , एवं जिले के उच्च अधिकारी वर्ग ने इस सेवा की जमकर सराहना की । मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश महामंत्री कन्हईराम रघुवंशी , जिला भाजपा अध्यक्ष विवेक ( बंटी ) साहू मुख्य रूप से उपस्थित रहे । छाछ सेवा के दौरान महिला समिति की बहनों ने आश्रम द्वारा प्रकाशित “ऋषि-प्रसाद” पत्रिका का “आयुर्वेद विशेषांक (मई-2022) की लगभग 95 हजार प्रतियाँ निःशुल्क वितरण की जिससे आम लोग स्वस्थ और निरोगी रहें। इस प्रकार ग्रीष्म ऋतु की इस सेवा में लगभग 4 लाख से अधिक लोग लाभांवित होने की खबर है । इस दैवीय कार्य में साध्वी रेखा बहन , साध्वी प्रतिमा बहन , अहमदाबाद आश्रम से आये लक्ष्मीकांत द्विवेदी , गौशाला संचालक जयराम भाई , गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक दोईफोड़े , रामदास भाई , सुभाष सुखेजा , भूपेश पहाड़े , रामकुमार सूर्यवंशी , सुजीत सूर्यवंशी , सुभाष इंग्ले , अशोक कराड़े , शिवम मेश्राम , ओमप्रकाश डेहरिया , शंकरलाल झामनानी , महिला समिति से विमल शेरके , सुमन दोईफोड़े , डॉ. मीरा पराडकर , छाया सूर्यवंशी करुणेश पाल , ललिता विलास घोंघे , योगिता पराडकर , शकुंतला कराडे , कविता झमनानी , निर्मिला पटेल , मीना मेश्राम , आदि ने अपनी अपनी सेवाएं दी।