सरकार इस मुद्दे पर जनता की आवाज को सुने, मदद करे।
अम्बाला छावनी -:आज अम्बाला छावनी के सदर बाजार चौक पर प्राइवेट स्कूलों की मनमर्जी फ़ीस के खिलाफ धरने पर बैठे अभिभावकों और सामाजिक संगठनों से हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट की नेत्री चित्रा सरवारा ने मुलाकात की I अभिभावक संघों के अनुसार निजी स्कूल मनमाने ढंग से फीस वसूल रहे है और सरकार और अफसरों की तरफ से इस मुद्दे पर कोई स्पष्ट और ठोस ब्यान या समाधान नहीं दिया जा रहा I ऐसे में अगर स्कूल बंद होने और ऑनलाइन क्लास के चलते उसके लिए फीस निर्धारित की जाए, इस महंगाई के दौर में अभिभावकों का शोषण बंद हो और उन्हें राहत दिलाई जाए I
चित्रा सरवारा ने कहा हरियाणा सरकार की अस्पष्ट शिक्षा नीतियों के कारण स्कूलों और अभिभावकों में आमने सामने आने की स्थिति पैदा हो गयी है और बड़े दुःख की बात है की उसमें बच्चे,उनकी मानसिक स्थिति और भविष्य पिस रहे हैं I माता पिता बड़े अफसरों के दफ्तरों के चक्कर लगा रहे है जहाँ पर भी कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिल रहा है इस असमंझस का कारण सत्तासीन भाजपा सरकार है, मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री द्वारा 134 ए, बढ़ी हुई वार्षिक फीस के संबध में दिए गए सभी बयानों में किसी भी तरह की पारदर्शिता नहीं है, इसका खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ रहा है, हमारे देश में हर बच्चे को शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार है, इस अधिकार को देने में भाजपा सरकार फेल हो रही हैI
धरने पर पहुंची चित्रा सरवारा को अभिभावकों नें बताया कि जब कोरोना काल में स्कूल बंद रहे, और घर पर ही रहकर बच्चों ने ऑनलाइन क्लास की तो फिर फीस बढ़ा कर क्यों ली जा रही है? जो अभिभावक फीस नहीं जमा कर पा रहे, उनके बच्चों का नाम काटने का डर या फिर रोल नंबर रोक कर उन्हें परीक्षा से वंचित होने का, रिजल्ट ना मिलने के डर और हालात का सामना क्यूँ करना पड़ रहा है?
अभिभावकों ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि, महंगाई की मार से पहले ही घर का बजट बिगड़ चुका है. स्कूलों की मनमानी अभिभावकों पर दोहरी मार डाल रहा है। वार्षिक शुल्क क्या लागू होने चाहिए, क्या उनका रूप बदल कर अब हर महीने शुल्क लिया जाना जायज़ है, ईन सभी बातों पर आज सरकार जवाबदेह है I पिछले दो सालों के मुद्दे पर सरकार को चाहिए कि जब स्कूल नहीं खुल रहे हैं और बच्चों को ऑनलाइन क्लासेज दी जा रही हैं, तो उसके लिए फीस स्पष्ट हो, जिससे निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लग सके और अभिभावकों को राहत मिल सके अभिभावकों ने निजी स्कूलों पर आरोप लगाते हुए कहा कि, स्कूल बंद होने के बावजूद भी ट्यूशन फीस में मेंटेनेंस चार्ज, कन्वेंस चार्ज,वार्षिक शुल्क जोड़कर लिया जा रहा है वो बंद हो I
अभिभावकों ने सरकार से गुहार लगाई कि जल्द से जल्द इन निजी स्कूलों की मनमानी रोकी जाए, जिससे अभिभावकों को इस महंगाई के दौर में राहत मिले. अगर इन निजी स्कूलों की मनमानी नहीं रुकती तो अभिभावक आगे आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा और हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट उनके समर्थन में रहेगा I