छिंदवाड़ा(भगवानदीन साहू)- श्री शक्ति ट्रस्ट एवं सँस्कृत पुस्तकोन्नति सभा द्वारा संचालित संत श्री आशारामजी आश्रम खजरी और गुरुकुल में तीन दिवसीय विद्यार्थी उज्जवल भविष्य निर्माण शिविर का समापन सम्पन्न हुआ। जिले भर से लगभग 57 सौ से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। उनके साथ आये पालकों की संख्या अलग है । पूज्य संत श्री आशारामजी बापू की प्रेरणा से पूरे देश भर में इन शिविरों का सफल आयोजन सम्पन किया जा रहा है । शिविर का उद्देश्य बच्चों में अच्छे संस्कारों का सिंचन हो , परीक्षा में अत्यधिक अंक अर्जित हों , योग , ध्यान , प्रणायाम के साथ साथ सनातन संस्कृति के महत्व से अवगत हों ; देशभक्ति के और परहित के कल्याण के भाव जागृत हों इन दैवीय गुणों के संस्कार बच्चों में आये इस निमित्त यह आयोजन देश के 550 आश्रमों में सम्पन्न हो रहें हैं । विद्यार्थियों की गर्मी की छुट्टियों का यह सही सदुपयोग है। व्यवस्था की दृष्टि से बालकों को खजरी एव बालिकाओं की गुरुकुल में व्यवस्था की गई थी । सभी विद्यार्थी एवं उनके पालकों के रहने और भोजन , स्नान की उचित व्यवस्था की गई थी । दोनों जगह शिविर साध्वी रेखा बहन के सानिध्य में सम्पन्न हुआ । तीन दिनों में 9 सत्र आयोजित किये गए । सभी विद्यार्थियों को नियमित दिनचर्या के फायदे से अवगत करवाकर , योग , ध्यान प्रणायाम , सूर्य नमस्कार की विधि बताई गई । यह शिविर हमारी सनातन संस्कृति के वैदिक गुरुकुल शिक्षा प्रणाली का अभिन्न अंग है । शिविर में गुरुकुल के विद्यार्थियों का प्रवेश निषेद्य था । किसी कारण वश विद्यार्थी गुरुकुल में दाखिला ना करवा पाए वो घर पर रहकर इन आध्यात्मिक विधि को अपनी दिनचर्या में शामिल कर अपना जीवन भविष्य उज्जवल कर सकते हैं। इस शिविर की शुरुवात भी छिंदवाड़ा से ही हुई थी । इन शिविरों का लाभ लेकर कई बच्चे आज सरकारी उच्च पदों पर आसीन हैं। जिसमें अवध किशोर पवार (आई. आर. एस. अधिकारी) और हितेंद्र उइके (केंद्रीय गृह मंत्रालय) इसका उदहारण हैं। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश भाजपा के महामंत्री एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कन्हईराम रघुवंशी उपस्थित हुए । इस दैवीय कार्य में समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , लिंगा आश्रम की संचालिका साध्वी प्रतिमा बहन , युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक दोईफोड़े , नितिन दोईफोड़े , अरुण अग्रवाल , विशाल चवुत्रे , हर्षुल रघुवंशी, ओमनारायण साहू , भूपेश पहाड़े , गोवर्धन मालवीय , सुखदेव मानकर , टी. सी. पन्द्राम , महिला समिति से सुमन दोईफोड़े , डॉ. मीरा पराडकर , छाया सूर्यवंशी , शकुंतला कराडे , राखी भोजवानी ,पूनम मक्कड़ , सुनीता शिवहरे , संगीता शिवहरे , आरती अग्रवाल , निर्मिला पटेल , मीना मेश्राम , कौशल्या कुशवाहा , आदि ने अपनी अपनी सेवाए दीं।