छिन्दवाड़ा(भगवानदीन साहू)- शक्ति ट्रस्ट द्वारा संचालित संत श्री आशारामजी गुरूकुल में आज तीन दिवसीय विद्यार्थी भविष्य उज्जवल निर्माण शिविर का समापन सम्पन्न हुआ । यह शिविर महिला समिति के तत्वाधान में सम्पन्न हुआ । कोविड -19 की गाईड लाइन का पूर्ण रूप से पालन करते हुये । तीन दिनों में लगभग विद्यार्थियों के 9 सत्र सम्पन्न हुए । प्रत्येक सत्र में लगभग 200 विद्यार्थीयों को ही प्रवेश की पात्रता थी । इस शिविर में गुरूकुल में अध्ययनरत विद्यार्थियों का प्रवेश वर्जित था । जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के हजारों विद्यार्थियों ने शिविर का लाभ लिया । समस्त विद्यार्थी एवं उनके परिजनों के खान – पान रहन – सहन की उचित व्यवस्था की गयी थी। इस अवसर पर पूज्य बापूजी की कृपापात्र शिष्या साध्वी रेखा बहन ने विद्यार्थियों को बताया की पूज्य बापू जी के आशीर्वाद से देशभर में सैकड़ों गुरूकुल कार्यरत हैं , जिनमें विद्यार्थियों को आध्यात्मिक शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा के ज्ञान से अवगत कराया जाता है। सभी गुरूकुलों में योग की नियमित कक्षाएं संचालित होती हैं । योग शरीर एवं मन को स्वस्थ्य रखने का सबसे अच्छा साधन है। आध्यात्मिक शिक्षा एवं आधुनिक शिक्षा के कारण विद्यार्थियों के चहुँमुखी विकास होता है। इसी कारण से इस गुरूकुल के विद्यार्थी ने समस्त प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय स्तर तक परचम लहराकर जिले को गौरांवित किया है। देश के आम नागरिक भी अब गुरूकुल शिक्षा प्रणाली के महत्व को समझते हैं । मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश भाजपा महामंत्री एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री कन्हईराम रघुवंशी मुख्य रूप से उपस्थित थे । इस दैवीय कार्य में खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , समिति अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , गुरूकुल संचालिका दर्शना खट्टर , साध्वी नीलू बहन , प्राचार्य विवेक शर्मा एवं महिला समिति से सुमन डोइफोडे , विमल शेरके , डॉ . मीरा पराड़कर , करूणेश पाल , छाया सूर्यवंशी , शकुंतला कराड़े , कौशल्या कुशवाह , योगिता पराड़कर, निर्मिला पटेल , राखी भोजवानी ने अपनी – अपनी सेवाएं प्रदान की ।