नई दिल्ली, 28 अगस्त (प्रेस की ताकत न्यूज़ डेस्क)- नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार के इस्तीफे के बाद पंजाब कांग्रेस के अंदर का विवाद एक बार फिर से सामने आ रहा है। आज (शनिवार को) पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत, राहुल गांधी से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे. करीब डेढ़ घंटे तक राहुल गांधी और हरीश रावत की सिद्धू से मुलाकात चली।
सिद्धू ने पार्टी को दी धमकी
बता दें कि शुक्रवार को पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी के आलाकमान को फैसले लेने की छूट न देने पर ईंट से ईंट बजा देने की सिद्धू ने चेतावनी दी थी. वहीं कांग्रेस के अंदर की तनातनी के बीच मनीष तिवारी ने भी ट्वीट करके आलाकमान की टेंशन बढ़ा दी है।