संगरूर, (सुभाष भारती): संगरूर इंडस्ट्री चैंबर और रोटरी संस्था के प्रतिनिधियों की ओर से विजीलेंस पटियाला के एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू को पीपीएस से प्रोमोट होकर आईपीएस बनने पर सम्मानित किया गया। इस मौके पर चैंबर चेयरमैन डॉ. ए.आर. शर्मा, अध्यक्ष व रोटरी के जिला गवर्नर (2023-24) घनश्याम कांसल और शीशपाल मित्तल ने उन्हें बधाई दी।
उन्होंने कहा कि मनदीप सिंह सिद्धू ईमानदार व मेहनती पुलिस अधिकारी हैं तथा उन्होंने अपराध को सख्ती से खत्म किया है और वह संगरूर में दो बार बतौर एसएसपी तैनात रहे हैं तथा उनके द्वारा अपराधिक तत्वों के खिलाफ की कार्रवाई की आज भी जिला संगरूर की जनता उनकी प्रशंसा करती है। संगरूर चैंबर आफ् इंडस्ट्री व रोटरी क्लब के साथ उनका गहरा नाता है। रोटरी इंटरनेशनल क्लब के साथ मिलकर सिद्धू ने कई सेवा प्रौजेक्टों के माध्यम से अनेक समाज सेवा के कार्य किए हैं तथा अब सरकार द्वारा उन्हें प्रोमोशन देने से समाज में अच्छा संदेश गया है और उनसे अन्य अधिकारियों को भी मेहनत व लगन से कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। एसएसपी सिद्धू ने कहा कि संगरूर चैंबर आफ् इंडस्ट्री व रोटरी उनके परिवार की तरह है तथा वह अपनी जिम्मेदारियों को निभाने से कभी पीछे नहीं हटेंगे और वह पूरी ईमानदारी व लगन के साथ अपने कर्तव्य का पालन करते रहेंगे।