छिंदवाड़ा(सुशील परिहार)- विद्युत वितरण केंद्र नवेगांव में पदस्थ कार्यालय सहायक मृदुभाषी सभी के चहेते श्री सुरेश कराडे जीको कल सभी विद्युत वितरण केंद्र के स्टाफ ने उन्हें विदाई दी उन्होंने पूरे 41 वर्ष अपने जीवन के विद्युत वितरण कंपनी को दिए कल उनका विदाई समारोह किया गया उनका रिटायरमेंट प्रोग्राम ढोल बाजों के साथ पटाखों के साथ नाच गाकर किया गया हमारे JE साहब श्री अशोक कुमार साहू द्वारा एवं स्टाफ के द्वारा उन्हें साल श्रीफल और अन्य तोहफे देकर उनका अभिनंदन किया गया सभी कर्मचारियों ने नम आंखों से विदाई दी और कहा कि इस तरह के बाबू हमें आज तक नहीं मिले और ना ही हमें मिलेंगे हम आपका बहुत-बहुत शुक्रगुजार हैं