पटियाला :- स्वामी राजेश्वरानंद जी ने प्रण लिया है कि वो देश एवं विदेशों में जाकर वेदों एवं गुरूआ की बानी के आधार पर आयुर्वेद का प्रचार प्रसार करंगे इसी कड़ी में शनिवार को वो पटियाला के नजदीक गांव धीरो माजरा जोड़े वाला पुल संतों ने आहवान पर गुरुद्वारा साहिब में पहुंचे संतो महापुरुषों ने उन्हें बड़े ही मान सम्मान दिया स्वामी जी ने गुरबाणी ओर वेदों के उदाहरण देकर अपने अल्प ज्ञान से अपने शरीर को कैसे स्वस्थ रख सकते है गुरबाणी में अनेकों ऐसे उदाहरण है जिसमें उसको जानकर स्वस्थ एवं उस परमपिता परमेश्वर को प्राप्त कर सकते है स्वामी जी ने बताया कि अगर हम स्वस्थ होंगे तभी उस परमात्मा का नाम ले सकते हैं ओर संसार को स्वस्थ रहने के विषय बता सकते संत समाज उनसे इतना प्रभावित हुआ कि उन्होंने स्वामी राजेश्वरानंद जी को समस्त हरियाणा का प्रचार प्रसार करने के उन्हें प्रभारी बना दिया अब समस्त हरियाणा में स्वामी जी की छत्र छाया में प्रचार प्रसार किया जाएगा स्वामी जी उन्हें आश्वासन दिया वो अपनी सामर्थ्य के अनुसार प्रचार प्रसार करने में कोई कमी नहीं रहने देंगे स्वामी जी को संत संमाज के बाबा लखबीर सिंह जी खालसा ललोढा साहिब ने सिरोपाव देकर सम्मानित किया स्वामी जी ने इसके उन्हें प्रणाम कर उनका धन्यवाद किया