छिंदवाड़ा(भगवानदीन साहू)- कई धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों ने 15 जुलाई 2020 को महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर देश के सभी स्कूली पाठ्यक्रमो में श्री रामायण और श्री भगवद गीता अनिवार्य किये जाने की मांग की थी । ज्ञापन में बताया था कि हमारी सनातन संस्कृति में भगवान श्री राम और भगवान श्री कृष्ण का जीवन चित्रण प्रेरणादायक है । इसके अलावा हनुमानजी, बुद्ध महावीर, वीर शिवाजी, महाराणा प्रताप, चन्द्रगुप्त मौर्य एवं महान नारियों में सती अनुसूइया, गार्गी मदालसा, सावित्री, शबरी, सीता झांसी की रानी आदि कई महान लोगो का जीवन चित्रण प्रेरणा दायी है। बचपन से ही विद्यार्थियों को इन महापुरुषों के संस्कार आ गए तो देश का 90% अपराध यू ही खत्म हो जाएगा।
प्रार्थना पत्र पर महामहिम राष्ट्रपति ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए 7 अगस्त 2020 को पत्र क्रमांक s1No p1 । A । 0708200022 के माध्यम से प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव और सचिव शिक्षा एवं साक्षरता विभाग नई दिल्ली भारत सरकार को कार्यवाही हेतु आदेशित किया था जिसकी एक प्रति ज्ञापन कर्ता को भी भेजी गई थी। केंद्र सरकार के अधीनस्थ विभागों ने श्री साहू को लिखित रूप से बताया कि हमारी नई शिक्षा नीति में यह प्रावधान है तथा आपका प्रार्थना पत्र राष्ट्रपति जी के पास से आया है जिसको हम देश मे कार्यरत सभी राज्य सरकारों के पास आवश्यक कार्यवाही हेतु आदेशित। निर्देशित कर रहे है । हाल ही में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया और प्रिंट मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है कि म.प्र. के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के पाठ्यक्रम में श्री रामायण को शामिल किये जाने के लिए आदेशित किया है। इसके पूर्व में उत्तर प्रदेश सरकार ने वहां के सभी पाठ्यक्रमो में इसे शामिल किया है तथा मदरसों में भी रामायण और भगवद गीता पढ़ाई जा रही है। उक्त प्रार्थना पत्र पर ही सऊदी अरब सरकार ने भी उनके पाठ्यक्रम में रामायण और भगवद्गीता को शामिल किया है। इस ऐतिहासिक सेवा कार्य हेतु मप्र के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान को साधुवाद प्रदान किया है
ज्ञापन देते समय साध्वी रेखा बहन, साध्वी प्रतिमा बहन शिक्षाविद विशाल चउत्रे, आधुनिक चिंतक हर्षुल रघुवंशी, कुंबी समाज के युवा अंकित ठाकरे, पवार समाज के हेमराज पटले,युवा सेवा संघ के नितिन डोइफोड़े, आई. टी. सेल प्रभारी भूपेश पहाड़े, ओमप्रकाश डेहरिया, साहू समाज के ओमप्रकाश साहू, कलार समाज के सुजीत सूर्यवंशी, बजरंग दल के नितेश साहू, महिला समिति से दर्शना खट्टर, विमल शेरके, डॉ मीरा पराड़कर, छाया सूर्यवंशी, करूणेश पाल, शकुंतला कराड़े, योगिता पराड़कर आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। सभी ने इस ऐतिहासिक सेवा के लिए जिला कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन को साधुवाद दिया जिन्होंने पूरी लगन और तत्परता से ज्ञापन को सम्बंधित विभाग तक भिजवाने में सहायता की।