नई दिल्ली, (प्रेस की ताकत बयूरो)- डब्लूएचओ (WHO) ने कोरोना के बाद तीनों बीमारियों के लिए चेतावनी जारी किया है। इनमें पहला मंकीपॉक्स (Monkey Pox) दूसरा टोमैटो फ्लू (Tomato Flu) और तीसरा हेपेटाइटिस (Hepatitis) शामिल है। जिन लोगों को कोरोना हो चुका है, उन्हे इन खतरनाक बीमारियों सतर्क रहना चाहिए।