जालंधर (प्रेस की ताकत ब्यूरो): जालंधर हफ्ता वसूली मामला: जालंधर के ब्रांडरथ रोड पर हफ्ता वसूली के मामले में उस समय नया मोड़ आ गया जब पुलिस ने आरोपी से पिस्तौल बरामद करने की बात कही। दुकानदारों का कहना था कि आरोपित राहुल जब पैसे लेने आया तो उसके पास खिलौना पिस्तौल नहीं बल्कि एक असली देसी कट्टा था। पुलिस ने सीसीटीवी दोबारा चेक किया और राहुल से पूछताछ के बाद उसके पास से एक देसी कट्टा बरामद कर लिया।
पहले जालंधर पुलिस ने कहा था कि आरोपित राहुल ने खिलौना पिस्तौल दिखा दुकानदारों को डराया धमकाया था। बाद में दुकानदारों के दबाव डालने पर जालंधर पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित राहुल के पास से पुलिस ने देसी पिस्तौल बरामद करने की बात कही है। खिलौना पिस्तौल का राग अलापने वाली जालंधर पुलिस ने अब आरोपित के खिलाफ अवैध हथियार रखने का मामला भी दर्ज कर लिया।
वहीं ब्रांडरथ रोड के दुकानदारों ने पुलिस से तुरंत दूसरे आरोपित युवक को गिरफ्तार करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पुलिस उन्हें पूरी सुरक्षा मुहैया करवाए तभी वह बाजार खुला रख सकते हैं। अब पुलिस द्वारा उसके फरार साथी मुस्तफा की तलाश की जा रही है।
आपको बता दें कि शनिवार को ब्रांडरथ रोड स्थित कला मंदिर दुकान पर 2 युवक पहुंचे और उन्होंने देसी पिस्तौल दिखाकर चार-पांच दुकानों पर जाकर हफता वसूली की। कुछ दुकानदारों ने तो डरकर उन्हें पैसे भी दे दिए। हालांकि कुछ दुकानदारों ने पैसे देने से इनकार कर दिया था। इसके बाद आरोपित यह कहते हुए धमकी देकर चले गए कि वे हर हफ्ता आकर पैसे ले जाएंगे। इस दुकानदारों ने पुलिस को घटना की सूचना देकर मामले की जांच की मांग की। पुलिस ने रविवार को एक युवक को पकड़कर प्रेस कांफ्रेंस में दावा किया था कि आरोपित ने दुकानदारों को खिलौना पिस्तौल दिखाई थी। इस पर दुकानदारों ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज दोबारा दिखाई। जिसके बाद जालंधर पुलिस ने आरोपी के पास से देसी पिस्तौल बरामद करने की बात कही।