इनैलो करवाएगी चन्द्रपुरी की सभी समस्याओं का हल।
अम्बाला छावनी के वार्ड नम्बर 22 में इनैलो कार्यकर्ताओ की मीटिंग भूपिंदर सिंह के निवास पर युवा नेता जसविंदर सिंह के प्रयासों से सम्पन्न हुई जिसमे बतौर मुख्यातिथि अधिवक्ता दमनप्रीत सिंह ने शिरकत की। इस अवसर पर सेकड़ो युवा बीजेपी की रोजगार विरोधी नीतियों के चलते बीजेपी छोड़ इनैलो में शामिल हुए। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता ओंकार सिंह ने कहाकि इनैलो सरकार आने पर प्रत्येक घर मे एक रोजगार दिया जाएगा और यदि रोजगार न दिया गया तो परिवार के एक बेरोजगार को 21000 रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। प्रदेश में इनैलो ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो लोकराज लोकलाज से चलता है कि नीति पर कार्य करती है और जनहितैषी नीतियों को जनहित में लागू करती है। मोजूदा गठबंधन सरकार की नीतियों से प्रत्येक का प्रत्येक वर्ग दुखी व परेशान हैं। चौधरी अभय सिंह चौटाला एकमात्र प्रदेश के ऐसे नेता हैं जो सड़क से लेकर विधानसभा तक जनता की प्रत्येक समस्या को उठाकर उसे हल करने का प्रयास करते हैं। इस अवसर पर हलकाध्यक्ष सुखप्रीत सिंह सेठी ने कहाकि इनैलो का आधार लगातार बढ़ रहा है। अम्बाला छावनी में इनैलो ही जनहित के प्रत्येक मुद्दे पर जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समस्या का हल करवाती है। वार्ड नम्बर 6 से पार्षद पड़ के भावी उम्मीदवार मदन लाल ने कहाकि आने वाले नगरपरिषद चुनाव में इनैलो प्रत्याशी जीत दर्ज करेंगे। नगरपरिषद के चेयरमैन पद के भावी उम्मीदवार एडवोकेट दमनप्रीत सिंह ने कहाकि 13 वर्ष से नगरनिगम व नगरपरिषद में आने के पश्चात भी चन्द्रपुरी के हालात ठीक नही है और आने वाले समय मे इनैलो ही चन्द्रपुरी की सभी समस्याओं का हल करवाएगी। अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के हलकाध्यक्ष अशोक धवन ने कहाकि इनैलो सबको साथ लेकर चलने वाली छत्तीस बिरादरी की पार्टी है जिसकी नीतियों से प्रभावित होकर युवा लगातार इनैलो का दामन थाम रहे हैं। इस अवसर पर जसविंदर सिंह को वार्ड युवा प्रधान की जिम्मेवारी सौंपी गई।