अम्बाला छावनी नगरपरिषद के वार्ड नम्बर 18 की मीटिंग इनैलो प्रदेश प्रवक्ता ओंकार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। मीटिंग में सर्वसम्मति से युवा नेता मन्नी सिंह सवाली को प्रधान नियुक्त किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ इनैलो नेता डॉ राम नाथ शर्मा ने कहाकि इनैलो जनहितैषी पार्टी है और जनता को मूलभूत सुविधाएं देना और जनहितैषी योजनाए बनाना व लागू करना इनैलो का प्राथमिक उद्देश्य है। इस अवसर पर ओंकार सिंह ने कहाकि प्रदेश का हर वर्ग मोजूदा सरकार की नीतियों से परेशान हैं। तहसील, नगरपरिषद, पटवारखाने सहित किसी भी विभाग में चले जाओ, सिर्फ धक्कों व तारीख के अतिरिक्त कुछ नही मिलेगा। हर तरफ अफसरशाही हैवी हो रही है। उन्होंने कहाकि अम्बाला छावनी में विपक्ष की भूमिका में सिर्फ इनैलो ही है बाकी सभी दल जनता के आवश्यक कार्यो मर भी उनकी सहायता में नदारद रहते हैं। जनता की प्रत्येक समस्या को उजागर करके उसका उचित समाधान करने की कोशिश करना इनैलो कार्यकर्ता ही कर सकते हैं। मोजूदा परिस्थियों में गठबंधन सरकार महंगाई, बेरोजगारी व पेपरलीक मामले में नम्बर वन का खिताब हासिल कर चुकी है और अन्य समस्याओं के मामले में भी फेल है। आने वाले चुनाव में इनैलो ही विकल्प बनकर आएगी और जनहितैषी सरकार बनाएगी। उन्होंने कहाकि इनैलो सरकार आने पर प्रत्येक परिवार में एक व्यक्ति को रोजगार दिया जाएगा या फिर 21000 रुपये का बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। इस अवसर पर इनैलो के चेयरमैन पद के संभावित उम्मीदवार दमनप्रीत सिंह ने कहाकि जनता एक मौका दे तो नगरपरिषद की म्युटेशन, टैक्स करेक्शन, प्रॉपर्टी आईडी की त्रुटियां ठीक, एनडीसी व अन्य मूलभूत सुविधाए प्रत्येक व्यक्ति को घर बैठे मुहैया करवाई जाएगी। इस अवसर पर अधिकतर वार्ड वासियों ने इनैलो की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की और वार्ड के छुनावो में पार्षद पद के उम्मीदवार को भारी मतों से विजयी बनाएगी। इस अवसर पर अवतार सिंह , अषोक धवन, सुखविंदर छिंदा, रमेश यादव, प्राण नाथ, प्रिय, सोना, प्रियंका चौधरी व गुरमीत सिंह सहित सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।