गुरसराय, झाँसी(डॉ पुष्पेंद्र सिंह चौहान)-विश्व एड्स दिवस के अवसर पर आज जे.एन. मोदी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम द्वितीय तृतीय के संयुक्त संयोजन में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसराय से डॉ विजय निरंजन एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में फार्मासिस्ट द्रोपदी वर्मा उपस्थित रहे इस अवसर पर एड्स के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करते हुए डॉ. निरंजन ने कहा कि एड्स एक लाइलाज बीमारी है बचाव ही इसका एकमात्र इलाज है अतः हम सब को जागरूक होने की आवश्यकता है साथ ही उन्होंने कहा कि एड्स से ग्रसित व्यक्ति के साथ रहने से हाथ मिलाने से अथवा साथ खाना खाने से एड्स नहीं फैलता है इसलिए भ्रांतियों से बचकर हमें एड्स के प्रति जागरूक होना है उन्होंने एड्स फैलने का मुख्य कारण रक्त संबंध/असुरक्षित यौन संबंध बताया । विशिष्ट अतिथि फार्मासिस्ट द्रोपदी वर्मा ने कहा कि हमें खुलकर अपनी समस्या को बताना चाहिए और एड्स पर खुलकर बात करना चाहिए। कार्यक्रम में प्रवक्ता अनूप अवस्थी रश्मि गुप्ता शुभा दुबे राम नरेश यादव शिवम दुबे अविनाश गौर कृष्ण कुमार राज, मां विंध्यवासिनी टोली की नायक पलक रायकवार महाराजा छत्रसाल टोली की नायक मोहिनी कुशवाहा स्वामी विवेकानंद टोली की ना एक अनीता टोली नायक रिंकिल देवलिया,पारस काजल अग्रवाल मौसम विश्वकर्मा शिव शंकर उपासना शिवानी वर्षा स्वाति दीप्ति खुशबू खुशी राइन शमीम हर्षिता डॉली सैनी करिश्मा यादव सहित एनएसएस के समस्त स्वयंसेवक छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ पुष्पेंद्र सिंह चौहान ने किया।