अम्बाला शहर:(दीपक वोहरा) विश्व योग दिवस का आयोजन सेक्टर 9 के पार्क में किया गया जिसमें सैक्टर वासियों ने प्रात 6 ,:30 से 7:30 तक योग किया ,जिसमें मुख्य उपभोक्ता ने योग प्रशिक्षक के रूप में सभी को योग के म.हत्व को बताते हुए योगासन करवाए। प्रिंसिपल रिटायर्ड सुरेंद्र मोहन जोकि एक समाजसेवी है अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर सभी साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि योग का आरंभ भारत में लगभग 5000 साल पहले हुआ था और तब से इस शारीरिक, भावनात्मक और आध्यात्मिक अभ्यास ने हमें स्वस्थ रखने के साथ हमारे संपूर्ण विकास में भी बहुत मदद की है। अगर आप अपने मन और शरीर को शांत रखना चाहते हैं, तो ऐसे में आपको योग के लिए समय जरूर निकालना चाहिए। हर साल 21 जून को दुनिया भर में योग के महत्व और इसके प्रति जागरूकता को बढ़ाने लिए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है।
इस अवसर पर सुरेन्द्र मोहन वत्स ,धर्मपाल दहिया, राकेश कुमार,दीपक शर्मा,सुरेश कुमार के साथ महिलाओं ने भी भाग लिया।
सुरेन्द मोहन वत्स ने अंत मे सभी का शांति पाठ के साथ धन्यवाद किया ।