भाजपा-गठबंधन सरकार में हुई भर्तियों की न्यायिक जांच हो।
आज प्रदेश में लगभग 40 हजार युवा योग में डिग्रियां लेकर बेरोजगार बैठे है।
गठबंधन सरकार दौरान हुई स्थाई व अस्थाई भर्तियों की न्यायिक जांच की मांग करते हुए इनेलो प्रदेश प्रवक्ता ओंकार सिंह ने कहाकि आए दिन सरकारी नौकरियों में भर्ती घोटाले सामने आ रहे हैं, प्रदेश की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। एक आरटीआई द्वारा सामने आई जानकारी का हवाला देते हुए भाजपा सरकार के आयुष विभाग द्वारा योग कोच की भर्ती में घोटाले किए जाने के गंभीर आरोप चौधरी अभय सिंह चौटाला द्वारा लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि आरटीआई से स्पष्ट हो जाता है कि योग कोच की भर्ती में पदनाम बदलकर धांधली की गई है। दूसरा योग कोच पद के लिए योग्यता में एनआईएस जैसी विश्व प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी से डिप्लोमा किए अभ्यार्थियों को नजर अंदाज कर सिर्फ 21 दिन का आनलाइन वैलनैस इंस्ट्रक्टर कोर्स करने वालों को नियुक्ति दी गई है और योग कोच की भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 6 अप्रैल 2022 थी लेकिन पैसे लेने की भूख इतनी ज्यादा थी कि पैसे लेकर 29 मार्च 2022 को ही नियुक्ति पत्र जारी कर दिए गए। इसके साथ ही 10 में से 5 कोचों की नियुक्ति ऐसी की गई जिनको अनुभव ही नहीं था। उन्होंने कहा कि इस घोटाले की न्यायिक जांच होनी चाहिए। इनेलो नेता ने कहा कि आज के आधुनिक युग में योग एक बेहद आवश्यक विषय है जिसे घर-घर तक पहुंचाना चाहिए। लेकिन प्रदेश मेंं सहायक प्रोफेसर, योग शिक्षक और योग सहायक की एक भी नियमित नियुक्ति नहीं है। 70 में से 67 योग कोच के पद खाली पड़े हैं। भाजपा सरकार ने प्रदेश में 6500 व्यायामशालाएं खोलने की घोषणा की थी जिनमें आज एक में भी योग कोच नहीं है। प्रदेश में 14 हजार के लगभग सरकारी स्कूल हैं लेकिन उनमें एक भी योग शिक्षक नहीं है। वहीं आज प्रदेश में लगभग 40 हजार युवा योग में डिग्रियां लेकर बेरोजगार बैठे हैं। भाजपा गठबंधन सरकार ने नौकरी देना तो दूर 2018 में भर्ती किए गए 500 योग वॉलंटियर्स को भी हटा दिया गया जो एक गम्भीर विषय है। सरकार को अपने दामन पर लगे दाग को बेदाग साबित करने के लिए भर्तियों की शीघ्र न्यायिक जांच के आदेश देने चाहिए और खाली पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए ताकि बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके।