जोधुपर जिले के शेरगढ़़ उपखंड कार्यालय में सरपंच प्रतिनिधि हासम भाई समानी एवं कई युवाओं ने उपखंड अधिकारी शेरगढ़ कोे ज्ञापन सौंपा,
ज्ञापन में बताया गया 2 दिन पूर्व में दाऊद खां के साथ रिफाइनरी एरिया मदीना होटल के पास मारपीट हुई जिसके लिए नामजद मुकदमा पुलिस थाना पचपदरा में दर्ज है इस कार्रवाई में उचित कार्रवाई करवाने के लिए मांग की गई। आपको बतां दें हाल ही में रात्री के समय रिफायनरी रोड़ पर होटल के पास युवक पर जानलेवा हमला किया गया था जिसके बाद युवक को बालोतरा नाहटा चिकित्सालय में लाया गया था, उक्त मामले में पीड़ीत की ओर से नामदर्ज रिपोर्ट थाने में दी जा चुकी है।
Home / RAJASTHAN / रिफायनरी रोड़ पर युवक पर हुए जानलेवा हमले में कार्यवाही को लेकर उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
Check Also
जनता बजट पेश करने पर भगवंत मान की तरफ से वित्त मंत्री हरपाल चीमा को मुबारकबाद
बजट को नये पंजाब की छवि बनाने वाला बताया सभी गारंटियां जल्द पूरी करने के …