गुरदासपुर: अज्ञात ट्रेन से नीचे गिरने से एक युवक की मृत्यु हो गई। रेलवे पुलिस का कहना है कि युवक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई जिस कारण शव को पहचान के लिए 72 घंटे के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है।जानकारी देते हुए रेलवे पुलिस चौकी गुरदासपुर के इंचार्ज पलविंद्र सिंह ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि एक युवक का शव गांव झावर के रेलवे स्टेशन के पास पड़ा है जिसके बाद उन्होंने जाकर देखा तथा शव को कब्जे में ले लिया। उन्होंने बताया कि शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई। चौकी इंचार्ज ने बताया कि शव को सिविल अस्पताल के शवगृह में पहचान के लिए 72 घंटे के लिए रखवा दिया है।
ADVERTISEMENT