हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बृहस्पतिवार को अपनी सरकार के 9 वर्षों का ‘रिपोर्ट कार्ड’ पेश करेंगे। वे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में करनाल में होने वाले अंत्योदय महासम्मेलन में सरकार के 9 वर्षों के अहम फैसलों और गरीब लोगों से जुड़ी योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे। अंत्योदय महाम्मेलन में केंद्र व हरियाणा सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
सत्तारूढ़ भाजपा की गठबंधन सहयोगी जननायक जनता पार्टी (जजपा) के नेता और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला इस आयोजन में भाग नहीं लेंगे। जजपा राजस्थान में विधानसभा चुनाव लड़ रही है और दुष्यंत का राजस्थान में चुनाव प्रचार करने का कार्यक्रम पहले से तय है। गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की पिछले महीनेभर से सीएमओ (मुख्यमंत्री कार्यालय) से ‘नाराज़गी’ चल रही है। वे भी इस आयोजन में विशेष रूप से तो बुलाए गए हैं लेकिन बताते हैं कि उन्हें केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से निमंत्रण भेजा गया है।
विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों तथा भाजपा के शक्ति केंद्र प्रमुखों को इस महासम्मेलन में बुलाने से स्पष्ट है कि पार्टी आगामी लोकसभा चुनावों का भी आगाज इसके जरिये कर देगी। राज्य सरकार को लगता है कि गरीबों से जुड़ी योजनाओं का सही लाभार्थियों तक लाभ पहुंचा है। गरीब लोगों में इन योजनाओं का असर भी है। ऐसे में आने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनावों में पार्टी को इन योजनाओं का राजनीतिक लाभ मिलेगा।
आयुष्मान भारत योजना, चिरायु योजना, उज्ज्वला योजना, पीएम सम्मान निधि, बीमा व सड़क दुर्घटना योजना, स्वामित्व योजना सहित कई ऐसे कार्यक्रम हैं, जो सीधे गरीब लोगों से जुड़े हैं। परिवार पहचान-पत्र के साथ केंद्र व राज्य सरकार की अधिकांश योजनाओं व कार्यक्रमों को जोड़ा है। पीपीपी का यह भी फायदा हुआ है कि फर्जी बीपीएल कार्डधारकों के नाम कटे हैं और इसके हकदार परिवार इसमें शामिल हुए हैं। पीपीपी के जरिये ही अब घर बैठे ही बुजुर्गों की मासिक पेंशन शुरू हो रही है।
माना जा रहा है कि भाजपा के शक्ति केंद्र प्रमुखों को इसलिए आयोजन में बुलाया है ताकि वे यहां उठाए जाने वाले मुद्दों और योजनाओं के बारे में ग्राउंड पर जाकर लोगों तक पहुंचा सकें। शाह के इस दौरे के बाद प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां और तेज होंगी। इस आयोजन को भाजपा के लोकसभा चुनावों के आगाज से भी देखा जा रहा है। महासम्मेलन के बाद भाजपा के सभी विधायक गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम करते नजऱ आएंगे। करीब सवा तीन साल के कार्यकाल के बाद यह पहला मौका होगा, जब ओमप्रकाश धनखड़ महासम्मेलन में नेशनल सेक्रेटरी और सांसद नायब सैनी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में शामिल होंगे।
सीएम कर सकते हैं बड़ा ऐलान
हालांकि यह अंत्योदय महासम्मेलन है और इसमें विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को बुलाया है। फिर भी बहुत संभव है कि करनाल में मुख्यमंत्री कोई बड़ा ऐलान करें। प्रदेश में बुढ़ापा, विधवा व दिव्यांग पेंशन को 2750 रुपये से बढ़ाकर 3000 करने के संकेत सीएम पहले ही दे चुके हैं। यह भी संभव है कि इसका ऐलान इसी सम्मेलन में कर दिया जाए। वहीं गन्ना उत्पादक किसानों को भी सरकार तोहफा देने की तैयारी में है। वर्तमान में गन्ने के भाव 372 रुपये प्रति क्विंटल हैं। इसे बढ़ाकर 380 या इससे और भी अधिक किया जा सकता है। अब यह सरकार तय करेगी कि इसी सम्मेलन में इसकी घोषणा होगी या फिर मुख्यमंत्री अलग से किसानों को यह सौगात देंगे।
मोदी और शाह की हरियाणा पर विशेष निगाह
विधायकों को भी ड्यूटी सौंपी है कि वे पांच-पांच विधानसभा हलकों के गांवों में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद करें। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अंत्योदय महासम्मेलन में केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद स्थापित करेंगे। केंद्र सरकार की आधा दर्जन योजनाओं के लांचिंग पैड रहे हरियाणा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की विशेष निगाह है।