मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां बीते गुरुवार को मां और बच्चे की गला रेत कर हत्या कर दी गई। दोनों का शव जंगल में पड़ा मिला। जिसके बाद डबल मर्डर केस की जांच में एसएसपी खुद घंटों तक लगे रहे। घटना स्थल की जांच करने के लिए 2 क्राइम ब्रांच और एसएसपी के द्वारा टीम का गठन किया गया। डबल मर्डर केस पुलिस के सामने चुनौती बन कर खड़ा हो गया है।दरअसल मामला चरथावल इलाके का है, जहां लुहारी खुर्द गांव में गुरुवार युवती व बच्चे की गर्दन रेत कर हत्या कर दी गई थी। जिनका शव पास के जंगल में मिला था। जिसको सख्ती से लेते हुए शुक्रवार एसएसपी अनंत देव तिवारी ने क्राइम ब्रांच की टीमों के साथ मुख्य बिन्दुओं पर जांच की।