मशेदपुर – यहां के उलीडीह थाना क्षेत्र स्थित डिमना रोड के पास स्थित एक गाड़ी के शोरूम में शनिवार सुबह भीषण आग लग गयी। अगलगी की इस घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई। दमकल की पांच गाड़ियाें ने काफी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया। फिलहाल आग के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। इस घटना में शो रूम में रखी 45 गाड़ियां जलकर राख हो गई।शोरूम के मालिक गौरीशंकर गौड़ के अनुसार आग की वजह से उन्हें एक करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।सुजुकी का यह शो रूम दोपहिया वाहनों का था। पुलिस ने बताया कि शोरूम में सुबह करीब पांच बजे के आसपास आग लग गयी।देखते ही देखते पूरा शोरूम आग की लपटों में घिर गया और जलकर राख हो गया। आशंका है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी।