कानपुर-कानपुर के स्वरूप नगर में रविवार सरेशाम एक पति ने अपनी पत्नी काे इसलिये चाकुअाें से गाेद डाला क्याेंकि पत्नी ने शराब के लिये रूपये देने से इंकार कर दिया था। बीच सड़क पर हुई इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। स्वरूप नगर निवासी सरिता बुटीक चलाती हैं। सरिता की बेटी कीर्ति ने बताया कि पिता कैलाश बेरोजगार और शराब के लती है। मां की कमाई से घर का खर्च चलता है। पिता शराब पीने के लिए मां से रुपया छीन लेते थे। विरोध करने पर मां के साथ मारपीट करते थे।पिता की आदत और हरकत से तंग आकर मां ने घर छोड़ दिया था। बकौल कीर्ति मां उसे और उसकी बहन मेघना को लेकर बर्रा-दो में एक किराए के मकान में रहती हैं। मां के घर छोड़ने के बाद भी पिता की हरकतें बंद नहीं हुई।चाकू और तमंचा लेकर वह मां का अक्सर पीछा करते थे। जहां कहीं मां मिल गई पिता मारपीट कर उनसे रुपया छीनकर चले जाते थे। देर शाम सरिता स्वरूप नगर में एक ग्राहक के घर काम से गईं थीं। वहां से लौटते वक्त कैलाश ने उन्हें स्वरूप नगर स्थित ठग्गू के लड्डू की दुकान के पास रोक लिया।कैलाश ने सरिता से रुपये मांगे। सरिता के इंकार करने पर उसने पीटाना शुरू कर दिया। फिर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए।
ADVERTISEMENT