नई दिल्ली- कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए राहुल गांधी ने सोमवार को पर्चा भरा। राहुल का अध्यक्ष बनना तय है, लेकिन उनके चुनाव पर जमकर राजनीतिक बयानबाजी हो रही है। एक तरफ कांग्रेस जहां इस चुनाव प्रक्रिया को पूरी तरह से लोकतांत्रित और राहुल को पद के लिए योग्य बता रही है, दूसरी तरफ बीजेपी वंशवाद की राजनीति पर हमले कर रही है। इस दौरान बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने भी अपने अंदाज में राहुल गांधी को बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘100 भेड़ों के आगे एक शेर लगाओ तो भेड़ भी शेर हो जाती हैं और 100 शेरों के आगे एक भेड़ लगा तो शेर ढेर हो जाते हैं। यहां शेर नहीं बब्बर शेर है।’
ADVERTISEMENT