Punjab, 8 दिसंबर:
पंजाब में 21 दिसंबर को मतदान होगा. आज से चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी
चंडीगढ़, विनोद शर्मा
पंजाब में पंज और नगर परिषदों के लावारिस वोटर कर रहे इंतजार, नगर निगम में 21 को होंगे मतदान
संबंधित क्षेत्रों में आज से चुनाव संहिता लागू.
5 नगरपालिका और नगर परिषद चुनावों की पैडिंग।
कुल 37 लाख, 32 हजार मतदाता.
मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगी.
मतदान केंद्र पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम.
कल से नामांकन भरे जायेंगे.
वोटिंग ईवीएम के जरिए होगी.
5 नगर निगम चुनाव की पैडिंग
जालंधर
लुधियाना
फगवाड़ा
अमृतसर
पटियाला
ADVERTISEMENT