पलारी- बैगा(तांत्रिक) के उकसाने पर अपने 14 साल के बेटे की बलि दी थी। घर में उसने बेटे पर धारदार हथियार से कई बार वार किया फिर उसके गुप्तांग को काट दिया। खून को भगवान पर चढ़ाया। पलारी पुलिस ने आरोपी पिता व बैगा को गिरफ्तार कर लिया है। अमेरा निवासी रामगोपाल पटेल के पुत्र रूपेश पटेल (14 वर्ष) की अर्धनग्न लाश 25 नवंबर को घर के बरामदे में खून से लथपथ मिली थी। बालक का गुप्तांग कटा हुआ व सिर में धारदार हथियार से गहरे चोट के निशान थे। लोगों व पुलिस ने भी प्रथम दृष्टया नरबलि की आशंका जताई थी। पुलिस अधीक्षक आरएन दाश के मार्गदर्शन में पलारी पुलिस ने गांव में दो दिन तक कैंप लगाकर मामले की जांच पड़ताल की और अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में लगी रही। जिसे 48 घंटे में सफलता मिल गई।अपनी बातों को साबित करने के लिए अजीबो-गरीब स्थिति पैदा करता था। जैसे घर के कपड़ों में आग लगा देना, खाने-पीने के सामानों में मल कर देना व घर के टीवी व अन्य सामान को गायब कर देना। इससे घर वाले भयभीत होकर उसकी बातों का भरोसा कर जैसा वह चाहता था, करते थे।बैगा ने आरोपी पिता को बेटे की बलि से ही घर में शांति होने का बात कहकर पिता को बेटे की बलि देने को उकसाया। तब आरोपी घर में बलि देने का मौका देखते हुए शनिवार 25 नवंबर को दोपहर लगभग 1 बजे घर में जब पत्नी और बड़े बुजुर्ग नहीं थे तब उसने बेटे पर बड़ी बेरहमी से धारदार हथियार से कई बार कर हत्या कर दी। आरोपी पिता रामगोपाल पटेल बैगा राजेश यादव के उकसाने पर अपने बेटे रूपेश पटेल की बलि देकर भूत बाधा से घर वालों को मुक्ति दिलाना चाहता था। दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया है।