स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज रविवार से शुरू हो रही है। सीरीज का पहला वनडे धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में सुबह 11.30 बजे से खेला जाएगा। भारत के पास ये सीरीज जीतकर दुनिया की नंबर 1 वनडे टीम बनने का मौका है। उधर श्रीलंका पिछले 8 साल से भारतीय टीम को भारत में नहीं हरा सकी है। ऐसे में उसका पहला टारगेट इस मैच को जीतना होगा। भारत और श्रीलंका दोनों ही टीमें इस वनडे सीरीज में अपने नए कप्तान के साथ उतर रही हैं। भारत की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे, वहीं श्रीलंकाई टीम की कमान ऑलराउंडर थिसारा परेरा संभालेंगे।विराट कोहली को रेस्ट दिए जाने के बाद रोहित शर्मा को टीम की कप्तानी दी गई है। रोहित पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। श्रीलंकाई कप्तान थिसारा परेरा इससे पहले टी20 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं।परेरा इस साल वनडे टीम की कमान संभालने वाले श्रीलंका के सातवें खिलाड़ी होंगे। एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांडीमल, थिरिमाने, उपुल थरंगा, कपूगेदरा और मलिंगा भी इस साल वनडे टीम की कमान संभाल चुके हैं।भारतीय टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में फिलहाल नंबर-2 पोजिशन पर है। साउथ अफ्रीका और भारत दोनों टीमों के बराबर प्वाइंट्स (120) हैं। लेकिन प्वाइंट्स की गिनती में आगे होने के कारण अफ्रीकी टीम नंबर-1 है। टीम इंडिया अगर वनडे सीरीज में श्रीलंका से तीनों मैच जीत लेती है तो 121 प्वाइंट्स के साथ वो नंबर वन टीम बन जाएगी, लेकिन कहीं वो एक भी मैच हार गई, तो उसके 119 या इससे भी कम प्वाइंट्स हो जाएंगे। और वो रैंकिंग में नंबर दो पर ही रहेगी। श्रीलंका ने भारत की जमीन पर भारत को आखिरी बार दिसंबर 2009 में हराया था। उस मैच को जीतने वाली टीम में मौजूदा श्रीलंकाई टीम के तीन खिलाड़ी मैथ्यूज, थरंगा और लकमल भी शामिल थे।उस मैच को हारने वाली भारतीय टीम का सिर्फ एक खिलाड़ी ही भारत की मौजूदा टीम में है। वो खिलाड़ी एमएस धोनी हैं। वैसे, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा भी उस टीम में थे। पर वे अलग-अलग वजहों से फिलहाल टीम में नहीं हैं।