नयी दिल्ली/यरुशलम, 12 अक्तूबर (एजेंसी) (प्रेस की ताकत ब्यूरो)
युद्धग्रस्त इस्राइल से ‘ऑपरेशन अजय’ के तहत 230 भारतीयों को लेकर एक विशेष विमान (चार्टर्ड उड़ान) शुक्रवार को स्वदेश पहुंचेगा। यह जानकारी विदेश मंत्रालय की ओर से दी गयी। भारत ने स्वदेश वापसी चाहने वालों के लिए यह अभियान शुरू किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बृहस्पतिवार कहा, ‘हम स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए हैं।’ इस्राइली शहरों पर हमास के हमलों पर बागची ने कहा कि भारत इन्हें आतंकवादी हमला मानता है। फलस्तीन के मुद्दे पर भारत के रुख संबंधी एक सवाल पर उन्होंने कहा कि नयी दिल्ली ने इस्राइल के साथ शांतिपूर्ण सहअस्तित्व वाले एक संप्रभु एवं व्यावहारिक फलस्तीन देश की स्थापना के लिए सीधी बातचीत फिर से शुरू करने की हमेशा वकालत की है।
उधर, इस्राइल की सेना ने कहा है कि वह गाजा में संभावित जमीनी अभियान की तैयारी कर रही है। जमीनी कार्रवाई से दोनों ओर से हताहतों की संख्या और बढ़ सकती है। इस्राइल ने लगभग 360,000 रिजर्व सैनिक बुलाए हैं और सप्ताहांत में हमास की ओर से किए गए घातक हमलों के बदले में भीषण कार्रवाई की चेतावनी दी है। इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने टेलीविजन पर प्रसारित संबोधन में कहा कि उनकी सेना हमास को ‘कुचल देगी।’
नेतन्याहू ने कहा कि हमास का प्रत्येक सदस्य अब ‘मुर्दा’ है। यहां गौर हो कि हमास ने गत शनिवार को इस्राइल पर अचानक हमला किया था जिसके बाद इस्राइल ने युद्ध की घोषणा की और अब तक 2,200 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। इस्राइल गाज़ा पट्टी में लगातार हवाई हमले कर रहा है जिससे कई इलाके मलबे में तब्दील हो रहे हैं और लोग सुरक्षित स्थानों की तलाश में भटक रहे हैं जबकि अस्पतालों में जरूरी दवाएं खत्म हो रही हैं।