छिंदवाड़ा(भगवानदीन साहू)- श्री शक्ति ट्रस्ट एवं संस्कृत पुस्तकोंन्नति सभा द्वारा संचालित संत श्री आशारामजी आश्रम खजरी द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी तुलसी पूजन दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया । श्री योग वेदांत सेवा समिति के मार्गदर्शन में जिले के हजारों स्कूलों , धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में यह आयोजन सम्पन्न हुआ । पर्यावरण संरक्षण हेतु ऐसे अयोजन कि महत्ता पूरे विश्व में नजर आई । समिति द्वारा आम जनमानस को तुलसी पौधे के अनगिनत फायदे से अवगत कराया । मंदिर , मस्जिद , चर्च , गुरुद्वारा , जिले के उच्च अधिकारीगण ; जिसमें जिला कलेक्टर , जिला पुलिस अधीक्षक , नगर निगम कमिश्नर , एस. डी. एम. के अलावा सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को तुलसी पौधा भेंट किया । उधर गुरुकुल में अध्ययनरत देशभर के 24 राज्यों के विद्यार्थियों ने भी बड़ी श्रद्धा भाव से तुलसी पूजन महोत्सव मनाया । समिति की इस सेवा से जिले में लगभग 8 लाख लोग लाभांवित हुए । इस प्रकार की सेवा देश के 550 आश्रम और 2500 समितियो द्वारा की गई जिसमें करोड़ों करोड़ो लोग लाभांवित हुए ।पूज्य बापूजी द्वारा प्रेरित तुलसी पूजन विश्व व्यापी अभियान की पूरे विश्व में सराहना की । सोशल मीडिया पर भी दिनभर तुलसी पूजन छाया रहा। इस दैवीय कार्य में साध्वी रेखा बहन , साध्वी प्रतिमा बहन , समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , जिला पंचायत सदस्य ललिता घोगें , जिला भाजपा के पूर्व कोषाध्यक्ष विलास घोगें , अमेरिका से लिंगा आश्रम आई वैशाली भुसारे , तेली पिछड़ा वैश्य महासभा के जिलाध्यक्ष भगवानदीन साहू , सुभाष इंगले , बबलू माहोरे , सुजीत सूर्यवंशी ,भूपेश पहाड़े ,भाजपा मंडल अध्यक्ष गगन घटकडे ,पूजा गोवर्धन बोबडे , प्राचार्य सुरेश चौधरी , प्रचार्या इवनाती ,महेश भादे ,सरपँच गणेश फरकारे ,शिक्षक कृष्ण कुमार , ओमप्रकाश डहेरिया , अश्विन पटेल , महिला समिति से श्रद्धा बहन ,कंचन बहन , विमल शेरके , छाया सूर्यवंशी , डॉ. मीरा पराड़कर , करुणेश पाल , आदि ने सेवाएं दीं ।