शिमला सहित प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में दोपहर बाद हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई है। आज सुबह आसमान पर छाए काले बादल देख कर जहां किसानों के चेहरों पर मुस्कान खिली, वहीं कई दिन से शुष्क मौसम की मार झेल रहे प्रदेशवासियों को भी बारिश होने के आसार नजर आए। प्रदेश भर में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान राज्य के मैदानी क्षेत्रों में बारिश और मध्यवर्ती व अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में कुछ स्थानों पर तेज बारिश और बर्फ़बारी की संभावना जताई है।
ADVERTISEMENT