पटियाला -वार्ड नंबर 14से कांग्रेस उमीदवार रिची डकाला की तरफ से मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्यातिथि के तौर पर सिहत मंत्री ब्रह्म मोहिंद्रा ने शिरकत की जिनका रिची डकला की तरफ से वार्ड में पहुंचने पर भरपूर स्वागत किया गया। ब्रह्म मोहिंद्रा ने कहा की रिची डकाला को पार्टी तरफ से उमीदवार के तोर पर मान बख्शा गया है। जिसके चलते लोग निडर हो कर अपने मत का प्रयोग करे। जिसके चलते अब उकत वार्ड का भरपूर विकास होगा।
ADVERTISEMENT