नई दिल्ली: सोमवार को तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट में एंजेलो मैथ्यूज और कप्तान दिनेश चांदीमल की उम्दा पारियों और दोनों के बीच चौथे विकेट की शतकीय साझेदारी से श्रीलंका ने भारत के खिलाफ तीसरे दिन अपनी पहली पारी में मेजबान टीम को ठोस जवाब दिया है। मैथ्यूज ने इशांत शर्मा की गेंद पर 2 रन लेकर अपना शतक पूरा किया। दो साल में यह उनका पहला शतक है हालांकि, इस पारी के दौरान उन्हें कई जीवनदान मिले।इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने लंच के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ियों के स्मोग के कारण बार बार खेल रोके जाने से तंग आकर भारत की पहली पारी सात विकेेट पर 536 रन पर घोषित कर दी।कप्तान विराट कोहली (243) के विश्व रिकॉर्ड दोहरे शतक की बदौलत भारत लंच तक 500 का स्कोर बना चुका था। लंच के बाद जब खेल शुरु हुआ तो करीब एक घंटे बाद ही श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने स्मोग को लेकर बार बार शिकायत करने शुरु की जिससे खेल रूकता रहा। श्रीलंकाई खिलाड़ियों की पहली बार शिकायत पर स्मोग के कारण करीब 20 मिनट तक खेल रूका रहा। श्रीलंका के 5-6 खिलाड़ी लंच के बाद बकायदा मास्क पहनकर मैदान में उतरे थे। खेल जब शुरु हुआ तो थोड़ी देर बाद फिर श्रीलंकाई खिलाड़ी स्मोग को लेकर अंपायर के पास पहुंच गए। फिर कुछ देर के लिए खेल रूक गया। भारतीय ड्रेसिंग रूम में बैठे टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री श्रीलंकाई खिलाड़ियों के इस रवैये से बेहद नाराज दिखाई दे रहे थे। खेल एक बार फिर शुरु हुआ लेकिन चंद गेंदों बाद ही दोबारा खेल रोक देना पड़ा।