अंबाला/पंचकूला- हनीप्रीत के खिलाफ पुलिस मंगलवार को पंचकूला की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में चार्जशीट पेश करेगी। बता दें कि हनीप्रीत राम रहीम को यौन शोषण मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद भड़की हिंसा की आरोपी है और इन दिनों अंबाला की सेंट्रल जेल में ज्यूडिशियल कस्टडी में है।आरोपी हनीप्रीत के गुनाहों का पंचकूला पुलिस ने खाका तैयार कर लिया है। हनीप्रीत के खिलाफ पुलिस मंगलवार को जिला अदालत में आरोप पत्र दाखिल करेगी।इसके अलावा हिंसा में डॉ. आदित्य इंसां, पवन इंसां, सुरेंद्र धीमान, दिलावर, दान सिंह, चमकौर सिंह, महेंद्र इंसां भी आरोपी हैं, जिनमें से डॉ. आदित्य और महेंद्र इंसां फिलहाल फरार चल रहे हैं।पंचकूला पुलिस ने डीजीपी हरियाणा को इस संबंध में एक पत्र भी लिखा है, जिसमें पुलिस ने कहा है कि डॉ. आदित्य पर इनाम घोषित होना चाहिए। आदित्य पर पुलिस 1 लाख रुपए का इनाम घोषित करने पर पर विचार कर रही है। सूत्रों के अनुसार इस मामले में फरार डॉ. आदित्य के खिलाफ पुलिस जल्द ही इनाम घोषित कर देगी। साथ ही इस मामले में पुलिस को सप्लीमेंटरी चालान भी पेश करना पड़ सकता है, क्योंकि डॉ. आदित्य के पास मामले में कई अहम जानकारियां हैं, जिसकी गिरफ्तारी होना अभी बाकी है। पंचकूला में 25 अगस्त को माजरी चौक, कोर्ट कांप्लेक्स, सूरज थियेटर नाका, सेक्टर-3, हाईवे,सेक्टर-2/4रोड, हैफेड बिल्डिंग की बैक साइड, हैफेड के सामने, सेक्टर-5 के पास हिंसा हुई थी। इन सभी जगहों पर जिन ड्यूटी मजिस्ट्रेट की ड्यूटी थी, उन्हें गवाह बनाया गया है। उस एरिया में पुलिस की ओर से तैनात ड्यूटी ऑफिसर को भी गवाह बनाया गया है। इनमें प्राइवेट बैंक को आग लगाने, कैश जलाने, सरकारी गाड़ियों के साथ मीडियाकर्मियों और लोगों की गाड़ियों को जलाने के चालान हैं। पुलिस कमिश्नर एएस चावला के अनुसार जल्द ही हनीप्रीत के खिलाफ चालान पेश कर दिया जाएगा।