30वें भक्ति योग वेदांत संत सम्मेलन एस डी कुमार सभा पटियाला में आज सत्संग समापन समारोह का कार्यक्रम बड़े धूमधाम सम्पन्न हुआ जिसमे मुख्य अतिथि नानकसर कुटिया के मुख्य संत हरचरण सिंह उनका जत्था शामिल हुआ
सभा का आरंभ भगवान् की वंदना से किया गया, वृंदावन से आए हुए श्री महंत स्वामी वेदानंद गिरी जी महाराज ने कहा कि मनुष्य जीवन को अच्छा बनाने का प्रयास करना चाहिए हरिद्वार से आए हुए महामंडलेश्वर साध्वी दिव्य चेतना जी ने बताया कि भगवान की भक्ति से ही जीवन का उद्धार होता है, , चित्रकूट से आए महामंडेश्वर स्वामी जगत प्रकाश त्यागी जी ने बताया कि राम जी से मिलना है तो हनुमान जी की भक्ति करो, हनुमान जैसे सेवक बनो, अभिमान रहित होकर सभी की सेवा करें। अखंड परम धाम हरिद्वार के उत्तराधिकारी महा मंडलेश्वर श्री स्वामी ज्योतिर्मयानंद गिरी जी महाराज ने कहा कि पंजाब गुरुओं की धरती है, यह बड़ी पवित्र है।गुरु की सेवा से सभी कार्य बन जाते हैं, स्वामी ज्योतिर्मयानंद जी ने बताया कि प्रयाग राज में अखंड परम धाम हरिद्वार की ओर से कैम्प लगाया जाएगा,कुंभ मेला13 जनवरी से होगा, पटियाला वासी आप सभी आमंत्रित हैं। सभा का संचालन सचिव स्वामी सत्यप्रकाश जी ने किया।
अखंड परम धाम पटियाला समिति के सभी सदस्य जिसने संयोजक माया गुप्ता, ऋतु धीमान, ने स्वागत किया चेयरमैंन सूरजभान गुप्ता, महासचिव लालचंद्र वर्मा ने सभी संतो का स्वागत सत्कार कराया, सचिव मोहन दास, सतपाल गोयल, गुरुचरण दास धीमान ने स्वागत सत्कार किया, अंत में अखंड परम धाम पटियाला समिति के अध्यक्ष चमन लाल गर्ग ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया, राम नाम की माला बोलकर सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया, सभी भक्तों को समिति पटियाला की और से विशाल लंगर का आयोजन किया गया, सभी भक्तों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया।