लुधियाना- फैक्ट्री में हुए धमाके के बाद मंगलवार को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ख़ुद घटनास्थल का जायज़ा लेने लुधियाना पहुंचे। इस दौरान कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने मृतकों के परिवारों के लिए 10-10 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है। इस मौके पर नवजोत सिंह सिद्धू और सुनील जाखड़ भी मौजूद थे। वहीं फैक्ट्री मालिक के खिलाफ भी एफ.आर्इ. आर. दर्ज कर ली गर्इ है । कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर आग लगने की घटना पर अफ़सोस व्यक्त करते हुए कहा कि बचाव कार्य अभी भी जारी है और वह अरदास करते हैं कि अधिक से अधिक लोगों की जान बचार्इ जा सके। कैप्टन ने इमारत में फंसे लोगों के लिए प्रार्थना करने की भी अपील की है।इस हादसे में अब तक की रिपोर्ट अनुसार 11 लोगों की मौत हो चुकी है। फैक्टरी के ज्यादातर क्षतिग्रस्त हिस्सों से अभी धुंआ निकल रहा है।