अकाली सरकार के पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया से अरविंद केजरीवाल के माफी मांगने पर आप में नई कंट्रोवर्सी शुरू हो गई। आम आदमी पार्टी की पंजाब यूनिट के साथ ही कुमार विश्वास जैसे उनके साथियों ने इस पर नाराजगी जाहिर की है। कुमार ने ट्वीट में लिखा- ”क्या हम उस शख्स पर थूकें, जो थूक कर चाटने में माहिर है।” उधर, पंजाब के प्रभारी भगवंत मान ने पद से इस्तीफा दे दिया। गुरुवार को केजरीवाल के माफीनामे के बाद मजीठिया ने अमृतसर कोर्ट में मानहानि केस वापस ले लिया। हालांकि, एसआईटी ने मजीठिया के खिलाफ हाईकोर्ट में ठोस सबूत पेश करने का दावा किया है। बता दें कि आप ने पंजाब में ड्रग रैकेट को मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ा था, इस दौरान केजरी ने मजीठिया को ड्रग माफिया तक कहा।
– आप नेता और पंजाब विधानसभा में नेता विपक्ष सुखपाल सिंह खैरा ने कहा, ”केजरीवाल के माफी मांगने से हम पूरी तरह स्तब्ध हैं। हमें इस बात को स्वीकार करने में कोई गुरेज नहीं है कि हमसे इस बारे में कोई चर्चा नहीं की गई।”
– खैरा ने न्यूज एजेंसी से कहा, ”पंजाब के सभी नेता हैरान हैं कि जब एसटीएफ ने मजीठिया के खिलाफ हाईकोर्ट में ठोस सबूत पेश किए हैं तो आखिर क्यूं केजरीवाल ने उनसे माफी मांग ली। इस मुद्दे को लेकर आप के सभी विधायक एकजुट हैं और मीटिंग करेंगे।”
– वहीं, आप विधायक कंवर संधु ने कहा, ”अगर आप सत्य के लिए खड़े होते हैं तो मानहानि का सामना करना पड़ता है। मैं केवल माफिया द्वारा दाखिल केस का सामना कर रहा हूं। केजरीवाल की माफी ने युवाओं को शर्मिंदा किया है।”