नौसर से बायतु की तरफ जा रहे नशे में धुत बाइक चालक नरपत मेघवाल निवासी बायतु ने शुक्रवार शाम करीब 10ः00 बजे के आसपास बुटसर स्कूल के आगे नोसर के शरद सड़क किनारे खड़े पत्रकार नरपत चौधरी व उनके पिता भीखाराम चौधरी को युवक नरपत मेघवाल द्वारा बाइक से टक्कर मार दी जिससे दोनों गंभीर घायल हो गए।
घायलों को आरएलपी टीम, बीजेपी कार्यकर्ताओं व नौसर ग्रामीणों की मदद से 108 के जरिए बायतु अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद बाड़मेर रेफर किया गया। इस घटना में पत्रकार का पांव पूरी तरह से फैक्चर हो गया वही कई अंदरूनी गंभीर चोटें भी आई और उनके पिता भीखाराम चौधरी के घुटने, हाथ सहित कई जगह अंदरूनी चोट आई जिससे लंबा इलाज चलने की आशंका है। घटना 20 मई के रात्रि 10ः00 से 11ः00 के मध्य की है गाड़ी नंबर आरजे 04 एस क्यू 7754 से हुआ हादसा
घटना के बाद यह बने मददगार
मानसिंह महेचा ग्रामीण नौसर, बक्से खा डंडाली ग्रामीण सहित कई ग्रामीणों ने हादसे के बाद बचाई जान, आर एल पी टीम व भाजपा के कई कार्यकर्ताओं, बायतु चिकित्सा विभाग की टीम, बायतु पुलिस का रहा योगदान घायलों ने मददगारों का जताया आभार।
कैसे हुआ हादसा
सड़क के बांयी तरफ पिता पुत्र खड़े थे उसी वक्त नशे धुत व हाई स्पीड से आये युवक ने लापरवाही पुर्वक चलाते हुए खड़े पिता पुत्र को टक्कर मारकर घायल कर दिया।
शराब के नशे में था युवक, अत्यधिक स्पीड होने व यातायात नियमों का उल्लंघन करने और गलत साइड से आने के कारण हुआ हादसा