यरूशलम, 21 नवंबर (एजेंसी)
इस्राइल ने 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों की 15वीं बरसी से पहले पाकिस्तान से संचालित लश्कर-ए-तैयबा को आतंकी संगठन घोषित करने का अपना फैसला मंगलवार को दोहराया। मुंबई में 26 नवंबर 2008 को कई जगहों पर हुए आतंकी हमलों में 166 लोग मारे गए थे जिनमें कुछ इस्राइली नागरिक भी शामिल थे।
इस्राइल के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लियोर हैयात ने कहा, ‘हां, मैं इसकी पुष्टि कर सकता हूं। हम 2013 से यही कह रहे हैं। सूची को हाल में एक प्रशासनिक चूक की वजह से दोबारा प्रकाशित कर दिया गया था।’ इससे पहले भारत में इस्राइल के दूतावास ने कहा था, ‘मुंबई आतंकी हमलों की 15वीं बरसी पर इस्राइल ने लश्कर-ए-तैयबा को आतंकवादी संगठन के रूप में सूचीबद्ध किया है।’ कुछ सप्ताह पहले ही इस्राइल ने कहा था कि समय आ गया है जब भारत को हमास को आतंकी संगठन घोषित कर देना चाहिए। हमास ने सात अक्तूबर को इस्राइली क्षेत्रों पर जमीनी, समुद्री और हवाई मार्गों से हमले कर दिए थे। इसी तरह दक्षिण मुंबई में 26 नवंबर, 2008 को पाकिस्तान से समुद्री मार्ग से आए 10 आतंकवादियों ने यहूदियों के केंद्र चाबाड हाउस समेत कई जगहों पर हमला कर दिया था और अंधाधुंध गोलीबारी कर 18 सुरक्षाकर्मियों समेत 166 लोगों की जान ले ली थी।