हरियाणा में बीते नौ वर्षों से सत्ताधारी भाजपा सरकार ने अपना इस साल का एजेंडा तय कर दिया है। चालू विकास कार्यों में तेजी लाने के साथ-साथ सरकार ग्रुप-सी और डी की 60 हजार नौकरियां इस साल देगी। नौकरियों के लिए चल रही भर्ती प्रक्रिया को तेज किया जाएगा ताकि सितंबर-अक्तूबर में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले सभी भर्तियों को सिरे चढ़ाया जा सके।
सोमवार को नये साल के पहले दिन नई दिल्ली से चंडीगढ़ तक सीएम ने जनशताब्दी में सफर किया। चंडीगढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री ने यहां मीडिया से बातचीत में प्रदेश के लोगों को नये साल की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह साल हर किसी के जीवन में खुशहाली लेकर आए। उन्होंने कहा कि 2023 भी अच्छे अनुभवों के साथ बीता। नये साल के मिशन को लेकर उन्होंने कहा कि जो हमारी योजनाएं चल रही हैं, यह साल उनकी डिलीवरी देने का है।
कोशिश रहेगी कि इस साल में चल रही विकास परियोजनाओं व आम लोगों से जुड़े सभी कार्यक्रमों को सिरे चढ़ाया जाए ताकि लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके। टॉप एजेंडे में ग्रुप-डी और सी के खाली पदों के लिए शुरू की गई भर्तियों को सिरे चढ़ाना है। उन्होंने कहा कि इस साल में सरकार दोनों ग्रुपों में 60 हजार के लगभग युवाओं को स्थाई रोजगार देगी। मुख्यमंत्री ने माना कि कोविड की वजह से दो वर्ष खराब हो गए। इस दौरान कम काम हुआ और लोगों की जितनी सेवा होनी चाहिए थी, उतनी नहीं हो पाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने बहुत ही अच्छे ढंग से कोरोना महामारी का मुकाबला किया। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से जुड़े सवाल पर सीएम ने कहा कि यह देश के लिए गौरव का क्षण है। लम्बे संघर्ष के बाद राम मंदिर का निर्माण हो पाया है। वर्षों से इंतजार कर रहे देश के लोगों की आकांक्षाओं के पूरा होने का समय आ गया है। उन्होंने कहा, मैं देश की जनता को इसकी अग्रिम बधाई देता हूं। साथ ही, हरियाणा के लोगों से अपील करता हूं कि 22 जनवरी को वे दिवाली की तरह मनाएं। प्रदेश के हर घर में दीपक जलाए जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा, 22 जनवरी को अयोध्या में सीमित लोगों के लिए कार्यक्रम तय किया है। इसके बाद हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत बुजुर्गों को रामलला के दर्शन के लिए मुफ्त यात्रा करवाएगी।
इस बीच हरियाणा आईएएस आफिसर्स एसोसिएशन की ओर से नववर्ष पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का स्वागत किया। इस मौके विस अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता एवं मुख्य सचिव संजीव कौशल मौजूद रहे।
सवा तीन लाख लोगों का जांचा स्वास्थ्य
विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रति हरियाणा के लोगों में रुझान बढ़ रहा है। अभी तक संकल्प यात्रा राज्य के 3911 ग्राम पंचायत/वार्डों में पहुंच चुकी है। निरोगी हरियाणा योजना के तहत 3 लाख 24 हजार 607 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा चुकी है। आयुष्मान चिरायु योजना के तहत 94 हजार 396 लोगों के आवेदन आए हैं। यात्रा के लिए लगाए जा रहे सेवा कैंप में 1 लाख 4 हजार 143 लोगों की काउंसलिंग की है। परिवार पहचान-पत्र बनवाने के लिए 1 लाख 30 हजार 956 लोगों ने आवेदन किया है। किसानों द्वारा मेरी फसल-मेरा ब्यौरा योजना के तहत 37 हजार 88 आवेदन भरे हैं। अभी तक 25 हजार 306 स्वामित्व कार्ड वितरित किए जा चुके हैं और 12 हजार 194 स्वामित्व रजिस्टि्रयां वितरित की हैं। यात्रा में 12 हजार 194 लोगों को लोन और एडवांस वितरित किए गए।