छिंदवाड़ा( भगवानदीन साहू)- श्री शक्ति ट्रस्ट द्वारा संचालित संत श्री आशारामजी गुरुकुल में आज पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कन्हईराम रघुवंशी और जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष किरण चौधरी की पूज्य माता रामसखी बाई के मोक्ष हेतु श्री मद भगवदगीता जी के 7 वें अध्याय का पाठ कर विधिवत तर्पण किया । इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई ने बताया कि शास्त्रों में आता है कि जिन व्यक्तियों का शरीर छूट गया है उनके लिए तीसरा , तेरहवीं और गंगा पूजन का विधान है । समय पर यह सब ना कर पायें तो श्री मद भगवदगीता जी के 7 वें अध्याय का पाठ कर पुण्य अर्पण करने का भी विधान है । संस्था समय समय पर जिले के गणमान्य नागरिकों जिनका शरीर छूट गया है उनके लिए यह सेवाकार्य करती हैं । कन्हईराम रघुवंशी के संस्था से हमेशा मधुर संबंध रहे। समिति के सभी सेवा कार्यो में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते थे ।पूर्व मुख्यमंत्री सुंदर लाल पटवा जब जिले के सांसद बने थे तब से वो संस्था के दैवीय कार्यो से जुड़े हुए थे । आज उनके लिए सैकड़ों साधकों ने गीता पाठ कर पुण्य अर्पन किया । इसके अलावा बन्दू जी ठाकरे निवासी गोंदरा , स्वरूप सूर्यवंशी और रामसखी बाई जो जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष किरण चौधरी , पुष्पा जयसवाल जी की पूज्य माता जी हैं , वे श्रेष्ठ साधक थीं । इन सब के लिए मोक्ष हेतु तर्पण किया । इस दैवीय कार्य में साध्वी रेखा बहन , साध्वी प्रतिमा बहन , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , सुभाष इंगले , बबलू माहोरे , अशोक कराड़े , कैलाश राउत , सुजीत सूर्यवंशी, शिवराम ठाकरे , विमल शेरके , छाया सूर्यवंशी , डॉ. मीरा पराड़कर , करुणेश पाल , शकुंतला कराड़े , आदि ने सेवाएं दीं ।