इटावा(डा. पुष्पेंद्र सिंह चौहान)- प्लाट के विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो होने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
इटावा जनपद के थाना इकदिल इलाके के अंतर्गत चांदनपुर गांव में प्लांट के विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई मामला इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी, दोनों पक्षों में हुई जमकर मारपीट का वीडियो पास खड़े किसी राहगीर के द्वारा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया, वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दोनों पक्षों में प्लांट की विवाद को लेकर जमकर मारपीट होते हुई नजर आ रही है हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है।













